राजस्व कर्मचारियों का सात सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन 15 वे दिन भी जारी रहा
कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय/ वैर / भरतपुर/ राजस्थान
13 सितंबर बुधवार को निकाली जायेगी जिला मुख्यालय पर राजस्व कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगो के समर्थन में रैली
भुसावर ....राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की ओर से अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन 15 वे दिन भी जारी रहा ।कर्मचारियों ने बताया की राजस्व कर्मचारियों एवम् राजस्थान सरकार के मध्य 23 अप्रैल को हुए लिखित समझौते के क्रियान्वयन नहीं होने के विरोध स्वरूप 28 अगस्त से लगातार उपखंड मुख्यालय भुसावर पर 15वे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार कल मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर जिला कार्यकारिणी प्रेस कांफ्रेंस करेगी एवम् 13 सितंबर बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिले के समस्त गिरदावर एवम पटवारियों द्वारा महारैली निकाली जाएगी। कर्मचारी संघ का कहना है कि राजस्थान सरकार जब तक हमारी मांगों को नही मान लेती है ।तब तक राजस्व कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
इस मौके पर पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष रामकेश मीणा , कानूनगो संघ उपशाखा अध्यक्ष विजयसिंह मीणा, वीरेंद्र जाटव, राजेंद्र जाटव जिला संयुक्त मंत्री, विक्रमसिंह ,लोकेश पांडे, महेश चंद मीना, संजय सोनी, दिनेश चंद मीना कानूनगो संघ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजयसिंह जाटव, यशोमनी शर्मा, नेत्रपाल जाटव, मीना कुमारी, किशनसिंह , कुलदीप पांडे, बलराम गुर्जर इत्यादि पटवारी गिरदावर मौजूद रहे