जिला कलक्टर ने ली सभी विभागों की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरतल-तिजारा के सभागार में जिला स्तरीय सभी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर डॉ. बैरवा ने महंगाई राहत कैंप कि 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों को जन आधार के माध्यम से चिन्हित करते हुए उन्हें कैम्पियन के माध्यम से जागरूक कर महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ताकि जिले के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं कि समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने स्तर पर संबंधित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सा अधिकारी से मौसमी बीमारियों के संबंध में चर्चा करते हुए इसके रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश दिए साथ ही राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत संचालित फेस टू फेस सर्वे कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाकर विजन दस्तावेज 2030 तैयार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शहरी निकाय के समस्त अधिकारियों को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक मस्टररोल जारी कर श्रम नियोजन को बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट क्लासरूम तैयार करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को 7 प्राथमिक स्तर, 7 उच्च प्राथमिक स्तर एवं 7 माध्यमिक स्तर विद्यालयों के चयन हेतु निर्देश प्रदान किए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण इंदिरा रसोई का सुचारु संचालक करने के साथ ही संचालित इंदिरा रसोई में आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए संबंधित निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद खैरथल तिजारा दीनबंधु सुरोलिया, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, जिला रसद अधिकारी प्रशांत यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।