राजस्थान मिशन 2030 के तहत 13 को होगा संवाद कार्यक्रम का आयोजन
वैर / भरतपुर / राजस्थान (कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय)
भरतपुर - राजस्थान-मिशन 2030 अभियान के तहत राज्य सरकार के प्राप्त दिशा निर्देशों की अनुपालना में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग से संबंधित हितधारकों स्टेकहोल्डर के साथ गहन परामर्श हेतु प्रादेशिक परिवहन कार्यालय भरतपुर में 13 सितम्बर को दोपहर 3 बजे एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने बताया कि आयोजना विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक विभाग को अपना अलग मिशन 2030 डाक्यूमेंट तैयार करना है तथा हितधारकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित कर प्राप्त सुझावों का विश्लेषण कर उपयोगी सुझावों को मिशन 2030 डाक्यूमेंट में शामिल कराने के लिये उच्च स्तर पर भिजवाये जाने हैं।
परिवहन विभाग द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर परिवहन आयुक्त, भंवर लाल, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग जयपुर द्वारा की जाएगी साथ ही भरतपुर जिले के ऑटोमोबाईल डीलर्स, पेट्रोल पम्प डीलर्स एसोसिशेसन के सदस्य, मोटर ड्राईविंग स्कूल एसोसियेशन, फिटनेस सेंटर एसोसियेशन, मोटर बस ऑपरेटर यूनियन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन, ऑटो चालक संघ एवं अन्य स्वंय सेवी संस्था हितधारक विभाग इस संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।