जिला कलेक्टर ने शहरी नरेगा व उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण, अन्नपूर्णा पैकेट में मिलने वाली सामग्री की गुणवत्ता जानी

Sep 16, 2023 - 16:37
 0
जिला कलेक्टर ने शहरी नरेगा व उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण, अन्नपूर्णा पैकेट में मिलने वाली सामग्री की गुणवत्ता जानी

जहाजपुर (आज़ाद नेब) जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने आज शहरी नरेगा के कार्यों एवं उचित मूल्य की दुकानों पर मिलने वाली अन्नपूर्णा पैकेट की गुणवत्ता के बारे में लोगों से जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा पैकेट में मिलने वाली सामग्री के बारे में उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर लाभार्थियों से पैकेट में मिलने वाली सामग्री की गुणवत्ता के बारे में पूछा। संतोष नगर में दो महिलाओं से जिला कलेक्टर ने पूछा कि जो सरकार द्वारा आपको जो सामग्री दी जा रही है आप उसको इस्तेमाल करते हो या नहीं महिलाओं ने कहा हम इस्तेमाल करते हैं। जिला कलेक्टर बोहरा ने दो अन्य लाभार्थियों से पैकेट में मिलने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि सामग्री की गुणवत्ता अच्छी है लेकिन लाल मिर्च सही नहीं है।
जिला कलेक्टर ने लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि अन्नपूर्णा पैकेट में मिलने वाली सामग्री में कोई कमी हो तो उपखंड अधिकारी तहसीलदार को शिकायत कर सकते हैं और उचित मूल्य दुकान के संचालक को भी कहा कि अगर ऐसा पैकेट आए तो आप उसको अपने पास रखें और हमें जानकारी दें।

जिला कलेक्टर बोहरा नगर पालिका क्षेत्र में चल रही शहरी रोजगार योजना की भंवर कला तालाब की पाल एवं कब्रिस्तान की साइडों का निरीक्षण किया शहरी रोजगार योजना के तहत पालिका द्वारा तालाब की पाल पर लगाए जा रहे हैं वृक्षारोपण का भी अवलोकन करते हुए कहा कि शहरी नरेगा योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करवायें जाएं। इस दौरान तहसीलदार राजीव बडगूजर, नगर पालिका के जयन प्रखर भारद्वाज, पटवारी भंवर सिंह सहित हिद अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................