तखतगढ़ में 23एमएम दर्ज, बारिश से बही गलियों के वेग:तखतगढ़ चौराहे पर तेज हवा के साथ गिरा प्रवेशद्वार-बड़ा हादसा टला
जवाई बांध के दो गेट 3-3 फीट खोले, तीसरा गेट 1 फीट खोला -- तखतगढ़ में 23एमएम दर्ज, बारिश से बही गलियों के वेग---जवाई बांध का तीसरा चार नंबर गेज एक फीट खुला----तखतगढ़ चौराहे पर तेज हवा के साथ गिरा प्रवेशद्वार-बड़ा हादसा टला
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़ कस्बे में शनिवार दोपहर बाद मानसून की सक्रियता के चलते झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। जो आधे घंटे तक जारी रहा।तखतगढ़ में 23एमएम बारिश दर्ज की गई है। बरसात के दौरान बच्चों ने स्नान करने का लुफ्त उठाया। घरों के तेज परनाले बहते दिखे। 10जुलाई के बाद फिर सक्रिय मानसून के कारण चार दिनों से कभी तेज तो कभी रिमझीम बारिश का दौर जारी है। गलियों के अलावा गोगरा मार्ग, चक्की गली मार्ग, मामाजी गली में पानी का तेज बहाव दिखा।
-गिरा प्रवेश द्वार- तखतगढ़ में 40दिन तक चलने वाले एक फेस्टीवल को लेकर चैराहा हनुमान मंदिर के बाहर प्रवेश द्वार लगाया गया। ऐसे में तेज हवा के कारण प्रवेश द्वार गिर गया। हालांकि उस दरम्यान किसी भी राहगीर के चोंटे नही आई।
जवाई का तीसरा चार नंबर गेज एक फीट खुला- जल संसाधन विभाग ने जवाई बांध के केचमेंट मे ंबारिश के चलते गेज संख्या दो एवं दस को एक फीट के स्थान पर तीन फीट कर दिया। जबकि चार गेट एक फीट खोल दिया है। सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को सावचते किया कि वे नदी के किनारे पानी के तेज वेग के बीच नदी मे ंनही उतरे।