भाजपा परिवर्तन यात्रा रैली को लेकर हुआ मीटिंग का आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
आज भारतीय जनता पार्टी जिला अलवर उत्तर की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर ज़िला अध्यक्ष उम्मेद भाया की अध्यक्षता में हुई। जिसमे मुख्य वक्ता ज़िला प्रभारी लक्ष्मीकांत भारद्वाज रहें। बैठक में 19 सितंबर को अलवर में आने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी व कार्योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चाएँ की गई। ज़िला प्रभारी लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने बताया कि यह भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार है, महिलाओं पर अत्याचार, पेपर लीक, निरंकुश, अत्याचारी, अकर्मण सरकार को जड़ामूल से नष्ट करने का समय आ गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष उम्मेंद भाया ने बताया कि बानसूर में यात्रा 19 सितंबर को अलवर में आएगी और सभी जिला पदाधिकारींयों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी और बताया कि यह परिवर्तन संकल्प यात्रा हनुमानगढ़ की गोगामेड़ी से 5 सितंबर को यह परिवर्तन यात्रा शुरू हुई जो सभी जिलों से होती हुई 19 तारीख को अलवर उत्तर में प्रवेश करेगी बुटेरी टोल नाके पर रथ का भव्य स्वागत किया जाएगा और सभी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाने का आह्वान किया। ज़िला महामंत्री हर्ष यादव ने सामाजिक सरोंकारों के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला व सभी मोर्चा हर विधान सभा में एक वृहत् स्तर पर बैठक कर पैदल मार्च निकाल कर लोगों में यात्रा के प्रति जागरूकता फैलाई जाएँ। इस अवसर पर अवसर पर जिला महामंत्री हर्ष यादव, महासिंह चौधरी रेखा दहमीवाल, मोहित यादव, महेंद्र यादव, बलवान सिंह यादव, अलवर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष देवी सिंह शेखावत, ज़िला उपाध्यक्ष डॉक्टर शशिकांत बोहरा, कपिल वैध, रमेश रावत, कमल यादव, दिनेश यादव, सभी मण्डल अद्यक्ष, मण्डल प्रभारी, विस्तारक, ज़िला पदाधिकारी, मोर्चा ज़िला अध्यक्ष यात्रा संयोजक, विधानसभा प्रभारी, चुनाव संयोजक, विजय कुमावत आदि उपस्थित रहें।