उपखंड वैर के गांव अमौली में लोकार्पण के समय शिलापट्टिका लगाये जाने को लेकर भारी हुआ हंगामा
शिला पट्टिका को लेकर विरोध करने वाले भाजपा नेता समय सिंह जाटव को हलैना पुलिस ने उठाया।
वैर भरतपुर राजस्थान
वैर....वैर पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि समय सिंह जाटव ने बताया की ग्राम पंचायत आमौली के राजकीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिलापट्टिक पर उनकी माता का नाम अंकित नहीं किया गया। जिसका विरोध पंचायत समिति के प्रतिनिधि समय सिंह जाटव ने शान्ति पूर्वक किया। उन्होंने बताया कि वे कार्यक्रम में अपनी माता का नाम अंकित करने की मांग कर रहे थे। हंगामा को देखते हुए वैर विधायक और पीडब्लूडी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के इशारे पर हलैना थानाधिकारी नरेश पोसबाल ने पुलिस टीम के साथ हलैना थाना लाया गया और उसको परेशान किया गया। इस मामले के बारे में भुसावर बीजेपी ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष रमेश बाबा ने कहा की बीजेपी कार्यकर्ता समय सिंह जाटव को वैर विधायक और पीडब्लूडी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के कहने पर पुलिस हलैना थाने पर ले कर आईऔर बेईज्जत किया।वैर विधायक और पीडब्लू डी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव इस समय बौखलाया हुआ है। इसके कारण वैर विधायक और पीडब्लूडी केबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव ओछी हरकत कर रहा है। जो गलत है । वही बीजेपी सांसद रंजीता कोली के प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह नाथू का नगला ने कहा की गांव आमोली मे रमसा के तहत 55लाख रुपए का विकास कार्य कराया जिसमे भजन लाल जाटव को लोकार्पण करने का कोई अधिकार नहीं है बीजेपी के सांसद को भी कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया। इधर बीजेपी कार्यकर्ता समय सिंह जाटव हलैना थाने के गेट पर शिला पट्टिका में अपनी मां का नाम लगाए जाने की मांग पर अड़े हुए थे और बीजेपी कार्यकर्ता हलैना थाने पर जमे रहे। समय सिंह जाटव ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैंने मंत्री भजन लाल जाटव से शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखी। लेकिन सत्ता के नशे में मदमस्त मंत्री जाटव के इशारे पर हलैना पुलिस द्वारा मुझे जबरदस्ती गाड़ी में पटक कर थाने ले जाया गया। और मंत्री से माफी मांगने का दबाव बनाया। जनता सब देख रही है मंत्री की इस ओछी हरकत का जनता विधानसभा चुनाव में जवाब देगी।