सकट चौथ माता मंदिर में गणेश जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हुआ हवन पूजन एवं भण्डारे का आयोजन
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बा स्थित चौथ माता मंदिर में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोचारणो के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर मंदिर में हवन पूजन व भंडारे का भी आयोजन किया गया। यहां आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। आयोजक हरिशंकर संजय व अजय झालानी ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम वृंदावन के आचार्य धीरज कृष्ण महाराज, गौरव भारद्वाज एवं देवेश शर्मा के द्वारा शुभ मुहूर्त में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान चौथ माता मंदिर में महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया। इस मौके पर चौथ माता मंदिर में विराजित चौथ माता संतोषी माता शिव जी गणेश जी हनुमान जी एवं भैरू बाबा की प्रतिमा की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक फूल बंगला झांकी सजाने के साथ ही मंदिर को सुगंधित फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया। साथ ही आयोजकों द्वारा गणेश जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कस्बे के श्री बांके बिहारी जी व रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में विराजित सभी देवी देवताओं की फूल बंगला झांकी सजाई गई। इस मौके पर हरिशंकर झालानी, संजय झालानी, अजय झालानी, हरि ओम, लता, मोहित, ओम प्रकाश, राजेश, सुनील,संजना, उमा शंकर मेहरवाल, राम खंडेलवाल अलवर, सुरेन्द्र टहला,स्वेता झालानी दिल्ली सहित अन्य लोग मौजूद थे। सकट संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट