मातृकुंडिया मेजा बांध नहर में बदमाशों ने की सेंधमारी: व्यर्थ बह रहा लाखों लीटर पानी, खेतखलिहानों में हो रहा नुकसान
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरलां कस्बे से आगे और कारोई से पहले गुरलां पार्वतीपुरा के पास से निकल रही मातृकुंडिया मेजा बांध नहर में सोमवार देर शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा नहर की दीवार में सेंधमारी कर दी जिसके चलते मेजा फीडर में मातृकुंडिया से आ रहा पानी लाखों लीटर यूँ ही व्यर्थ बह रहा हैं। जिससे खेतखलिहानों में फसलें खराब हो रही हैं।
गुरलां निवासी सम्पत तेली, सुखलाल गुर्जर, मांगू गुर्जर, भुरालाल गुर्जर, कालु गुर्जर, रतन लाल गुर्जर व विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा मेजा फीडर नहर के तोड़कर सेंधमारी करने से लाखों लीटर व्यर्थ बहकर निकल रहा पानी इनके खेतखलिहानों में भर गया हैं। जिससे खेत में खड़ी कपास, मक्का, उड़द, मूंग व तिल्ली की फसल को नुक़सान पहूँचा हैं और फसल सड़गल कर पूर्णतः खराब होने के कगार पर हैं। इन ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुक़सान पहूँचाने को लेकर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने अविलम्ब फीडर को दुरुस्त करवाकर व्यर्थ बह रहे पानी को रोकते हुए किसानों की फसलों में हुए खराबे का मुआवजा दिलाकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराने की मांग की हैं।