किलपुरखेड़ा की सरकारी सीनियर स्कूल में भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
भामाशाह शिवराम मीना एईएन ने बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को एक एक सोने के सिक्के देकर किया सम्मानित
भामाशाह मीना ने आगामी सत्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को जयपुर से दिल्ली हवाई यात्रा कराने की भी घोषणा की
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चंद मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र के किलपुरखेडा पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को भामाशाह सम्मान और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया तथा ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की मीटिंग भी आयोजित की गई।कार्यक्रम के दौरान भामाशाह शिवराम मीना एईन पीडब्लूडी रैणी द्वारा कक्षा 10 व 12 के विधार्थियों जिन्होंने सत्र 2022 - 23 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उन सभी विधार्थियों को एक एक सोने के सिक्के देकर सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।
इस दौरान भामाशाह शिवराम मीना ऐईएन का भी सीबीईओ राजेंद्र मीना व एसीबीईओ नेमी चन्द मीना की उपस्थिति में स्थानीय प्रधानाचार्य सुकेश चन्द मीना के सानिध्य में रैणी क्षेत्र के सभी प्रिंसिपलो द्वारा व एसएमसी द्वारा भी जोरदार स्वागत सत्कार फूल मालाओं से व साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया ।भामाशाह मीना ने सीबीईओ रैणी के आग्रह करने पर आगामी सत्र में बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को जयपुर से दिल्ली हवाई यात्रा कराने की भी घोषणा की गई। इसी दौरान ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की मीटिंग भी आयोजित की गई जिसमे सीबीईओ राजेन्द्र मीना , एसीबीईओ सहित क्षेत्र के सभी प्रधानाचार्य शामिल हुए।
सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी शाला की और से फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई और कार्यक्रम के अंत में सीबीईओ के निर्देशन में स्थानीय प्रधानाचार्य सुकेश चन्द मीना द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। इस दौरान मंच संचालन स्थानिय वरिष्ठ अध्यापक गोरधन लाल सैनी द्वारा किया गया।