विधायक ने अप्रेल में किया सड़क का उद्घाटन: सितम्बर आते-आते सड़क उखड़ना शुरू-आमजन में रोष
कॉंग्रेस विधायक ने अप्रेल में सड़क का शिलान्यास ओर अब सड़क से उखड़ रही रोड़ियाँ -- सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 में 1 km की सड़क के लिए स्वीकृत राशि 90.34 लाख थी
गोविंदगढ़,अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 में गंगा मंदिर से सेमला रोड बाया सीता राम मंदिर होते हुए 1 किमी लम्बी सड़क का निर्माण किया गया और इस कार्य के लिए स्वीकृत राशि 90.34 लाख थी। लेकिन 24 अप्रैल को विधायक साफिया जुबेर खान के द्वारा उद्घाटन की गई इस सड़क के सितंबर माह आते-आते क्षतिग्रस्त होना प्रारंभ हो गई सड़क में कई स्थानों पर गड्ढे पड़ गए जिन्हें ठेकेदार के द्वारा कई स्थानों पर तारकोल डालकर छुपाने का प्रयास तक किया गया है मोहल्लेवासियों के द्वारा कई बार संबंधित विभाग को इसकी सूचना भी दी गई लेकिन मात्र लीपा पोती की जा रही है।
गौरतलब है कि विधायक सफिया जुबेर खान के द्वारा 24.04.2023 को इस सड़क का शिलान्यास कर उद्घाटन किया था जिस शिलान्यास में मुख्य अतिथि जुबेर खान अध्यक्ष मेवात विकास बोर्ड अध्यक्षता सफिया जुबेर खान विधायक रामगढ विशिष्ट अतिथि उर्मिला अजय मेठी चैयरमेंन नगरपालिका गोविन्दगढ़ के द्वारा करना दर्शाया गया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई गई इस सड़क में जहां भ्रष्टाचार साफ नजर आ रहा है वहीं सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी विभाग सीमाओं का ध्यान भी नहीं रख पाया और ग्राम पंचायत रामबास की सीमा के अंदर सड़क निर्माण कर दिया यही नहीं उस सड़क का लगभग 1 वर्ष पूर्व ही निर्माण हुआ था जिसे तोड़कर वहां पर सड़क निर्माण कर दिया गया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया ओर अब जब सड़क से रोड़ियाँ उखड़ना प्रारम्भ हो गई है ।