पालड़ीजाेड़ गांव में रामदेवजी मंदिर शिखर पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने ध्वजा चढाई
सुमेरपुर ,पाली (बरकत खां)
सुमेरपुर- समीपवर्ती पालडीजोड़ गांव के चौहटा स्थित अति प्राचीन लाेक देवता बाबा रामदेवजी मंदिर के शिखर पर रविवार को जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं पालडीजाेड़ सरपंच महेन्द्र सिंह मेवाड़ा के सानिध्य में मेवाड़ा परिवार की ओर से ध्वजा चढ़ाई गई। सवेरे साढ़े 9 बजे ढोल-ढ़माकों के साथ मेवाडा परिवार के सदस्याें समेत गांव के प्रबुद्धजन ध्वजा चढ़ाने मंदिर परिसर पहुंचे। जहां पहले बाबा रामदेवजी की विशेश पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गई। इसके बाद मंदिर शिखर पर ढोल-ढ़माकों के साथ पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। तत्पश्चात मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुअाें काे बाबा का प्रसाद वितरित किया गया। पूर्व प्रधान मेवाडा ने बताया कि हमारे पूर्वजों के समय से करीब 70 साल से भादरवी शुक्ल पक्ष की दशमी पर हर वर्ष ध्वजा चढाई जाती है। इस मौके पर पीसीसीबी सदस्य करणसिंह मेड़तिया, डीएमएफटी सदस्य सुमेरसिंह राजपुराेहित, पूर्व सरपंच सुरेश खंडेलवाल, हंसाराम गर्ग, कैलाश अादिवाल, ललित परिहार, रवि मेवाड़ा, नासिर खान, जमनादेवी सहित मेवाडा परिवार सदस्य व ग्रामीणजन मौजूद रहे।