निहालपुरा में आराध्या बाबा रामदेव का लक्खी मेला
दौसा ("राजस्थान/ सुमित कुमार बैरवा) दौसा के सिकराय से है जहां निहालपुरा अचलपुरा स्थित अराध्य बाबा रामदेव के दो दिवसीय विशाल लक्खी मेले का आज समापन कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व राज्यसभा सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा सहित कई समाज के नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हेलिकॉप्टर से रामदेव मंदिर पर पहुंचे जहां डा किरोड़ी लाल मीणा व प्रशासनिक अधिकारियों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अगुवाई की। वहीं डॉ किरोड़ी लाल मीणा व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने लोकसभा स्पीकर का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रामदेव मंदिर में दर्शन किए उसके बाद महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया। मेला कार्यक्रम को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व राज्यसभा सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा ने सम्बोधित किया
उन्होंने मंदिर पहुंचकर बाबा रामदेव के दर्शन कर कुशहाली की कामना की इस अवसर पर बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लू राम बैरवा व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का दुपट्टा पर बाबा रामदेव की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। मेले में आस पास के गांवों से बड़ी तादाद में लोग व श्रृदालु पदयात्राओं के साथ मंदिर पर पहुंचे। लोकसभा स्पीकर के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन व पुलिस उचित व्यवस्था रहीं।