मारपीट का मामला दर्ज होने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही मांग: धरने पर बैठा पीड़ित परिवार, डॉ किरोड़ीलाल मीणा के हस्तक्षेप के बाद दिया न्याय का भरोसा धरना समाप्त
मंडावर (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) मंडावर थाने के सामने गांधी चौक पर चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर प्रशासन को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए खुली चुनौती जिससे पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाकर मामले को समझाने के लिए पुलिस प्रशासन जुट गया जहां पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा सहित दर्जनों सरपंचों व जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में एक कमेटी बनाकर प्रशासन से वार्ता की गई जिसमें प्रशासन ने कमेटी द्वारा बताई गई सभी मांगों पर अपनी सहमति जताई जिस पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिला कर उनका धरना समाप्त कराया
प्राप्त जानकारी अनुसार मंडावर थाना अंतर्गत गढ़हिम्मतसिंह गांव में बाइक से एक बच्चे को टक्कर लग जाने के बाद दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने एक पक्ष के घर में घुसकर जमकर में मारपीट की। घटना में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से पीड़ित परिवार ने मंडावर पुलिस थाने के सामने शनिवार से चल रहा धरना राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल व पुलिस प्रशासन के समझौता होने के बाद पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए धरना समाप्त कराया
जानकारी के अनुसार मंडावर थाना अंतर्गत गढ़ हिम्मत सिंह निवासी महेशचंद पुत्र गिजिप्रसाद कोली ने मामला दर्ज करवाया कि शुक्रवार को वह खेत पर था। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे पवन पुत्र मौसम अपनेछोटे बच्चे कान्हा को लेकर खेत से घर पर आ रहा था। इसी दौरान बाइक लेकर आ रहे मुकेश पुत्र सूरज चौकीदार निवासी गढ़ हिम्मत सिंह ने पवन व उसके छोटे बच्चे कान्हा को मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। उलाहना दिया तो मुकेश गाली गलौच करते हुए मौके से चला गया। इसके बाद मुकेश उसकी पत्नी चन्द्री, राहुल, शेरसिंह,रोहित, संतरा, मिट्टलाल, अजय, विक्रम आदि ने मेरे घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने 14 नामजद सहित 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन घटना के 4 दिन बाद तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से गुस्साए पीड़ित परिवार के सदस्य शनिवार शाम पुलिस थाने के सामने धरना देकर बैठ गए। पीड़ित परिवार का आरोप है न्याय मांगने पर हमारे साथ पुलिस ने मारपीट की हम गरीब व्यक्ति हैं आरोपी रसूखदार है जिसके चलते पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है उल्टा पुलिस ने कई बार जबरन धरने पर बैठे पीड़ित पक्ष को डरा धमका कर धरना स्थल से उठाने का प्रयास किया लेकिन वे धरने पर लगातार बैठे रहे। शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के धरना स्थल पर आने के बाद पुलिस प्रशासन जागा और पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार के तत्वधान में पुलिस प्रशासन ने मौके की नजाकत को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर सारी मांगें मंजूर करते हुए धरना समाप्त कराया