महुआ किले स्थित कचरा घर में लगी आग किले वाली देवी मंदिर सहित गौशाला में बड़ा हादसा होने से टला
महुआ,दौसा
उपखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन किला मैं महुआ नगरपालिका द्वारा लगातार कचरा डालने से जहां श्रद्धालुओं के साथ आमजन परेशान है वही सोमवार रात्रि को तेज आंधी के साथ आए अंधड़ के कारण कचरे में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से आग की लपटें ऊंची ऊंची उठने लगी जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया आग की लपटें तेज हवा के कारण इतनी तेज थी कि प्राचीन किले वाली देवी मंदिर के साथ श्री कृष्ण गोपाल गौशाला तक आग की लपटें हवा के झोंके के साथ आ रही थी आज की सूचना दमकल प्रभारी अरुण को दी जिस पर अरुण फायरमैन द्वारा अपनी टीम भारत गुर्जर अभय कुमार मीणा ओमवीर गुर्जर भारत जाट के साथ मौके पर पहुंचकर आग को 1 घंटे की मशक्कत करके लोगों की मदद से बुझाया वही लोगों की सावधानी के चलते देवी मंदिर परिसर व गौशाला परिसर में कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई गौरतलब है कि उक्त कचरे के ढेर को नगर पालिका कर्मियों द्वारा लगातार किले में डालने को लेकर लोगों ने अपने प्रार्थना पत्र प्रशासन को दिए हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई वही अनेकों बार अज्ञात कारणों के चलते उक्त कचरे के ढेर में आग लग चुकी है लेकिन प्रशासन की जानकारी में उक्त मामला होने के जानबूझ भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है