लोकदेवता तेजाजी महाराज के मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत विजयपुरा में सोमवार को लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज का मेला भरा। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.रोहिताश शर्मा का आयोजनकर्ताओं ने साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ.शर्मा ने तेजाजी महाराज के मंदिर में धोक देकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। पूर्व मंत्री ने मेले में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। कहा कि इस तरीके के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता हैं। उन्होंने कहा कि जाति से ऊपर उठकर योग्य व्यक्ति को चुने जो की क्षेत्र का विकास कर सके। आज क्षेत्र में चारो तरफ लूट मची हुई हैं। कोई सुनने वाला नहीं हैं। किसी भी सरकारी कार्यालय में चले जाओ बिना पैसे कोई काम नहीं होता। इस दौरान पूर्व जिला कलेक्टर ओंकार सिंह ने कहा कि शिक्षा ही सफलता का मूल मंत्र है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाओ आगे बढ़ाओ सामाजिक कुरीतियों को दूर करो। वही थानागाजी उप प्रधान रामनिवास भादू ने भी अपना उद्बोधन दिया। मेले में आयोजित भंडारे में आसपास के लोगों ने पंगत प्रसादी ली। मेले में रतन फौजी की पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश चंद जाट, मुखराम, गुल्लाराम, प्रभुदयाल, सरदारा, महादेव, लालाराम, बनवारी सैनी, गिरधारी, बाबूलाल, पूरण, भीमसिंह जाट आदि लोग मौजूद थे। इधर नर्सिंग की ढाणी में भी तेजाजी महाराज का मेला भरा। जिसमे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।