श्री श्याम आदर्श पब्लिक स्कूल राजपुरा में मनाई गई गया बसंत पंचमी
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
श्री श्याम आदर्श पब्लिक स्कूल राजपुरा के अंदर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी सहभागी छात्र-छात्राओं ने सरस्वती की महिमा का महत्व बताया। शिक्षा के बारे में जागृति ज्यादा से ज्यादा हो और शिक्षा के प्रति ज्यादा लगाव हो इसके बारे में बताया। समारोह में मंत्र उच्चारण ,सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण, कविता, पेंटिंग इत्यादि के माध्यम से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।वहीं दूसरी तरफ सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया ।14 फरवरी को शहीद हुए पुलवामा में सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।मुख्य रूप से बलवीर सिंह शेखावत सिंह शेखावत अनीता कंवर ,विमल तिवाड़ी,पूरणमल गुर्जर झांजू राम गुर्जर प्रकाश जाट ,गिरिराज जाट, पूरण गुर्जर ,गल्ला सैनी,विनोबूद सैनी,सोनू सिंह,शंकर सिंह, रामसिंह गुर्जर,सुनील कुमार हवासिंह भरगड़ उपस्थित रहें।