भूरी भड़ाज बिजली ग्रेड कर्मचारी की घोर लापरवाही : झुलसा संविदा कर्मचारी
कोटपुतली ,राजस्थान
बिजली विभाग के कर्मचारि की लापरवाही से एक संविदा कर्मचारि झुलस गया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिद्वारी लाल स्वामी ने बताया कि बिजली ग्रेड भूरी भड़ाज में कर्मचारियों की लापरवाही से बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत जगदीश स्वामी निवासी ढाणी - बोड़ी,ग्राम पंचायत भूरी भड़ाज, जो शनिवार शाम को 11KV लाईन पर कार्य करने के लिए पोल पर चढ़ा हुआ था,जगदीश ने सट् डाउन ले रखा था,लेकिन ग्रेड में किसी कार्मिक ने बिना जगदीश से पूछे ही लाईट चढ़ा दी जिससे जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति जगदीश को कोटपूतली अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया। अब उसका सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में इलाज चल रहा है। हरिद्वारी लाल स्वामी ने बताया कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ आज रविवार को ग्रामीणों के द्वारा बिजली ग्रेड पर धरना दिया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व जगदीश स्वामी को उचित मुआवजे की मांग की जा रही है। धरना स्थल पर कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल के प्रतिनिधि तरुण पटेल ने अधिकारियों से चर्चा की।इस दौरान पूर्व उपसरपंच रामजीलाल स्वामी, भगवान सहाय वकील,बनवारी लाल स्वामी,रामावतार स्वामी,विजय स्वामी, सीताराम,राजेश स्वामी,हनुमान दास, भागीरथ यादव पंच, राजू,रामेश्वर दास, जयराम गुर्जर, बाबू लाल,रमेश,राजेंद्र,मुकेश धानका,हरिराम, जगदीश,कैलाश यादव,अर्जुनदास,दास,श्रीराम,रामकुवार,बिहारीलाल स्वामी, सहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
- बिल्लूराम सैनी