हर्बल गुलाल की लगाईं प्रदर्शनी, लोग हुए जागरूक
कोटपुतली (भारत कुमार शर्मा), रंगों के त्योहार होली पर बाजारू रंगों से होली खेलने पर पानी पर्यावरण के साथ मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ने से व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाता है साथ ही विभिन्न प्रकार की सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हें मध्य नज़र रखते हुए एल पी एस विकास संस्थान द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत् गठित श्री श्याम स्वयं सहायता समूह द्वारा हर्बल गुलाल बना कर नगरपरिषद में प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी के समय कोटपूतली बहरोड़ एस पी वंदिता राणा ने गुलाल बनाने विधि के बारे में की जानकारी लेने के साथ कहा की आज स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आर्गेनिक होना जरूरी है, वहीं उन्होंने संस्थान व समूह की प्रशंसा की, अतिरिक्त जिला कलक्टर योगेश कुमार डांगुर ने स्टाल पर गुलाल खरीद कर उत्साह वर्धन किया तथा दीपक मीणा एक्सईएन नगरपरिषद ने प्रोत्साहित किया।स्टाल पर संस्थान के निदेशक राम भरोस मीणा व समूह अध्यक्ष कुम कुम सैनी उपस्थित रहे,दोपहर तीन बजे तक समुह ने पन्द्रह सों रुपये की गुलाल बेचीं।