मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता नारा लेखन द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता नारा लेखन द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
नारायणपुर,भारत कुमार शर्मा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास कांकड़ (कोटपुतली बहरोड़) में मतदाता जागरूकता के लिए प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव के निर्देशन में मेहंदी प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई । वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल सैनी द्वारा जागो जागो जागो रे, ओ वोटर भैया। जागरूकता गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस मौके विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कार वितरित किया गया। विद्यालय स्टाफ व्याख्याता महिपाल सिंह, बाबू लाल स्वामी , श्रीमती ममता स्वामी, वरिष्ठ अध्यापक सुभाष चंद यादव, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, अध्यापक रामकिशन शर्मा, कबूल राम, मातादीन यादव, राजपाल चौधरी, श्रीमती एकता मीणा, रामसिंह , हनुमान सहाय शर्मा, और राजेश स्वामी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में लोकतंत्र को बचाने के लिए नारे के माध्यम से जागरूक किया गया ।
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।