सतीश कुमार होगें आरएलपी व आसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी
कहा :- राजनीति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए करेगें संघर्ष
कोटपुतली (इशाक खान) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) द्वारा कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से ग्राम सरूण्ड निवासी युवा दलित नेता सतीश कुमार मांडैया को प्रत्याशी बनाया गया है। मांडैया कोटपूतली से हनुमान बेनीवाल नेतृत्व वाली रालोपा व भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संयुक्त प्रत्याशी होगें। वे आरएलपी के बोतल चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगें। उल्लेखनीय है कि मांडैया ने विगत दिनों राजधानी जयपुर में आयोजित राजस्थान लोकतांत्रित पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित सत्ता संकल्प महारैली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्हें आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल द्वारा सदस्यता ग्रहण करवाई गई थी। एक सामान्य परिवार से आने वाले 29 वर्षीय सतीश स्नात्तक तक शिक्षित है। उनका निजी व्यवसाय भी है। प्रैस से बातचीत में उन्होंने बताया कि राजनीति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए संघर्ष करेगें। उनके समर्थन में पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल व भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण द्वारा कोटपूतली में रैली करने की भी सम्भावनायें है। उल्लेखनीय है कि आरएलपी के प्रदेश महामंत्री व पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना द्वारा इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लडऩे के ऐलान के चलते पार्टी ने मांडैया को कोटपूतली से अपना प्रत्याशी बनाया है।