विश्व जल दिवस पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और जलदाय विभाग ने पानी बचाने की की अपील
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
विश्व जल दिवस के मौके पर उपखंड क्षेत्र नारायणपुर में प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर ने आमजन से किया अपील" जल बचाएं जीवन बचाएं"" जल है तो कल है" जल को व्यर्थ प्रयोग नहीं करें समुचित प्रयोग करें जहां तक हो सके बरसात के पानी को भी रे हार्वेस्टिंग जैसे टैंक बनाएं जिससे कि जल स्तर बढ़ सके इसी क्रम में जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता नारायणपुर ने संदेश जारी किया की समय-समय पर हम आमजन को प्रेरित करते रहते हैं प्रेरणा देते रहते हैं आगे भी इसी प्रकार से जल को बचाना है जिसने भी अवैध कनेक्शन ले रखे हैं या जल का दुरुपयोग करते हैं उनसे अपील की जाती है कि समय रहते अपने कनेक्शन नियमित कराएं और जल बचाएं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सभी ने एक स्वर में अपील की जल है तो जीवन है हर नागरिक का परम कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा संदेश देकर जाए और जितना हो सके पानी के दुरुपयोग से बचे और पानी को व्यर्थ नहीं बहने दे।