जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक ली

प्रतिमाह जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजन कर उद्यमियों को मिले समय पर लाभ- जिला कलक्टर

Sep 28, 2023 - 18:38
 0
जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक ली

 खैरथल (हीरालाल भूरानी )खैरथल- तिजारा जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय, खैरथल - तिजारा में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014, 2019, एवं 2022 की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर डॉ. बैरवा ने जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति बैठक का जनवरी से आयोजन न होने पर असंतोष जताया। भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए उन्होंने निवेश प्रोत्साहन योजनाओं के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराने हेतु प्रतिमाह जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित कराने एवं आवश्यता होने पर इकाईयो के मौका निरीक्षण कराने के निर्देश प्रदान किए तथा योजनाओं का उद्योगों / कम्पनियों को समय पर लाभ प्रदान कराने हेतु समूचित प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देश दिये। 

जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उद्योगों / कम्पनियों को समय पर लाभ प्रदान कराने हेतु समूचित प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देश दिये ताकि जिले में औद्योगिक निवेश बढ़ सके। नये उद्योग स्थापित होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे जिससे लोगों को रोजगार सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगे।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने बैठक में प्रस्तुत प्रकरणों का निस्तारण किया । जिनमें 45 प्रकरणों को अनुमोदित किया तथा 4 प्रकरण विलम्ब से आवेदन करने का कारण का स्पष्ट करने हेतु स्थगित किये। अनुमोदित प्रकरणों में उद्यमियों को विद्युत कर में 100 प्रतिशत छूट, निवेश एवं रोजगार सृजन अनुदान में 75 प्रतिशत अनुदान, का लाभ आगामी 07 वर्ष तक लाभ देय होगा । अनुमोदित किए गए प्रकरणों में 287 करोड़ का निवेश किया गया है। जिसमें 1865 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं लगभग 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जा रहा है ।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र भिवाड़ी महाप्रबंधक सुल्तान सिंह मीणा द्वारा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014 के 14, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के 43 एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2022 के 05 प्रकरण सहित कुल 62 प्रकरण विद्युत कर छूट, निवेश एवं रोजगार सजून अनुदान, मण्डी शूल्क, ब्याज अनुदान हेतु समिति के समक्ष विचारार्थ एवं निर्णयार्थ प्रस्तुत किए गए। 

जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक में ऑटोमोबाईल कम्पोनेंट / इंजीनियरिंग सेक्टर की इकाईयां यथा मैसर्स एमआरके इम्पैक्स, ईस्ट दिल्ली उद्योग, महादेव इंटरप्राईजेज, कम्बीश इंजीनियरिंग, प्लास्टिक प्रोसेसिंग / मोल्डिंग / खिलौने सेक्टर की इकाईयां यथा मैसर्स 7 स्टार टॉय, जेमकॉर्प रिसाईकिल्निंग, मल्टी स्पेशल्टिी एक्सटूजन, वीएसएल बॉयो ग्रीन, कॉपर एण्ड पीवीसी वायर / केबल्स सेक्टर की इकाईयां यथा मैसर्स जेएमडब्लयू इण्डिया, बॉनसन इलैक्ट्रिकल केबल, बीएमआई केबल्स, मेटल बेस ( एल्यूमीनियम / कॉपर), ब्रास फिटिंग सेक्टर की इकाईयां यथा मैसर्स वीआरके, एसवी स्टीलेज, रोहन सेनफिट फर्नीचर एण्ड फिक्चर्स, हार्डवेयर एवं गद्दे सेक्टर की इकाईयां यथा मैसस वीनार सिस्टम, रिषी सेल्स, डोल्फिट मेट्रैस प्रोपस डिजाईन, अन्य प्रमुख इकाईयो सेक्टर की इकाईयां यथा मैसर्स वेव्ज एयरकॉन - एयर डक्टिंग / कूलिंग सिस्टम, मेहर मेलामाइन इण्डस्टीज - थरमों प्लास्टिक माडिंग पाउडर, यूरो सेक्टी- टैक्सटाइल आधारित एवं मैसर्स राजेश कुमार इण्डस्ट्रीज - इलेक्ट्रानिक उत्पाद के प्रकरणों का प्रमुखता से निस्तारण किया गया ।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर खैरथल तिजारा ओमप्रकाश सहारण, सहायक आयुक्त वृत 'ए' भिवाड़ी   समीर दान संकरोत ,सहायक अभियंता जयपुर वि. वि. लि. खैरथल आर. एन. शर्मा, रीको यूनिट - भिवाड़ी  एस. आई. हसन, सचिव कृषि उपज मण्डी खैरथल सुरेन्द्र कुमार सैनी,  राजस्थान वित्त निगम भिवाड़ी श्री प्रसन्ना कुमार एवं सहायक आयुक्त जि.उ. एवं. वा. केन्द्र, भिवाड़ी एस. एस. खोरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................