धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे को मिलता है बढ़ावा - विधायक कांति मीणा
सकट (राजेन्द्र मीणा) सकट क्षेत्र के गांव पाई का गुवाडा खुडदयान का बास बीधोता में स्थित भर्तूहरि महाराज मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे एक कुंडात्मक रुद्रात्मक महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन शुक्रवार को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ हुआ। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा थे। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजगढ़ पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राठौड़ सकट सरपंच प्रतिनिधि फूल चंद सैनी एवं पंचायत समिति सदस्य रीना देवी बैरवा रही। अध्यक्ष सरपंच कमलेश कुमार मीणा ने की कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही युवा पीढ़ी में सामाजिक व धार्मिक संस्कार पैदा होते हैं। कथा समापन के मौके पर हरि कीर्तन दंगल का आयोजन हुआ। हरि कीर्तन दंगल में हीनोटी व खोहरा की पार्टी के कलाकारों के द्वारा भगवान शिव पार्वती हनुमान जी भक्त पहलाद नरसी जी का भात सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र राजा भर्तृहरि आदि देवी-देवताओं की धार्मिक व पौराणिक कथाओं की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान श्री भर्तूहरि जी सेवा समिति पाईं का गुवाड़ा खुडदयान का बास बीधोता की यज्ञ कमेटी के पदाधिकारीओ के द्वारा सभी अतिथियों का फुल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।कथा समापन के मौके पर आयोजित भंडारे में प्रसादी पाने के लिए गांव बीधोता सकट नारायणपुर मंडावरी नाथलवाडा लाकी वीरपुर खेड़ली बसवा राजगढ़, बांदीकुई सहित अन्य जगहों से श्रद्धालु पहुंचे।