बुजुर्ग की पुलिस थाने में पिटाई का मामला: एएसपी ने जारी किए आदेश तीन पुलिसकर्मी लाइनहाजिर
श्रीमाधोपुर (नीमकाथाना/ सुमेरसिंह राव) श्रीमाधोपुर थाने में बुजुर्ग से मारपीट के साथ मारपीट करने से तीन पुलिस कर्मियों को लाइनहाजिर किया गया है हम आपको बता दे कि 22 सितंबर को श्रीमाधोपुर थाने में तीन पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा बुजुर्ग से मारपीट के मामले में नीमकाथाना एएसपी ने शालिनी राज ने आदेश जारी कर श्रीमाधोपुर थाने में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल सागर मल, महिला कॉन्स्टेबल सरोज जाखड़ और अजीतगढ़ पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल मुकेश लांबा को लाइन हाजिर किया गया हैं।
तीनों पुलिसकर्मियों पर आरोप था कि बेटे द्वारा लड़की भगाने के आरोप में फतेहपुरा निवासी फूलचंद (59) को 22 सितंबर को पुलिस थाने लाकर बेरहमी से पिटाई की गई।
पुलिस की मार के बाद घायल हुए फूलचंद को बेहोशी की हालत में रींगस के जेडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
दूसरे दिन पीड़ित की पत्नी मनकोरी देवी ने श्रीमाधोपुर थाने FIR दर्ज करवाई, पुलिस ने परिवाद के रूप में दर्ज कर इतिश्री कर ली और कार्रवाई के नाम पर पीड़ित को श्रीमाधोपुर सीएचसी में मेडिकल के लिए लेकर गए। जहां पर पीड़ित फूलचंद बोलने की स्थिति में नहीं होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। मामले की जानकरी मिलते ही एएसपी शालिनी राज ने तीनो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया, उनका कहना है कि वे किसी भी हालत में अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगी। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी