महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व पीएचसी खुलवाने पर विधायक का हुआ स्वागत

Oct 2, 2023 - 18:50
 0
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व पीएचसी खुलवाने पर विधायक का हुआ स्वागत

तिजारा (मुकेश कुमार) तिजारा विधायक संदीप यादव का ग्राम माजरा महनिया, टिहली, बन्धडा व लुहादेरा में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय खुलवाने व ग्राम भिण्डुसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नत कराए जाने पर विधायक संदीप यादव का विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक संदीप यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रमों में भाग लिया। ग्राम भिण्डुसी में विधायक कोष से रामलीला मैदान के हॉल के निर्माण कार्य का उद्घाटन, पीएचसी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत हॉस्पिटल का उद्घाटन, उप स्वास्थ्य केंद्र नोगावा का उद्घाटन, अम्बेडकर भवन व शमशान घाट के विकास का शिलान्यास, ग्राम माजरा महनिया में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, डामरीकरण सड़क व मेघवाल समाज की इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास, टिहली में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय व उप स्वास्थ्य केंद्र व सीसी,  डामरीकरण सड़क का उद्घाटन व शिलान्यास किया व टिहली में इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास, ग्राम राइखेड़ा में विद्यालय में कमरे का उद्घाटन व मुख्य सड़क से बिजली घर की जाने वाली सड़क का शिलान्यास, ग्राम बन्धडा में बन्धडा से उदयपुर सड़क व बन्धडा से करवड़ सड़क की ओर जाने वाली सड़को का शिलान्यास व उद्घाटन, सोलर सिंगलफेज का उद्घाटन, अम्बेडकर भवन के रिपेयरिंग कार्य का शिलान्यास, ग्राम लुहादेरा में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व विद्यालय में निर्मित कमरे का उद्घाटन, ग्राम बमन्थेड़ी व रामबास झोपड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, रामबास में मैन सड़क से पहलवान की ढाणी की ओर जाने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया, ग्राम पंचायत भिन्डुसी में कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दिनेश खामरा, ग्राम पंचायत राईखेड़ा में अध्यक्षता सरपंच विक्रम सिंह यादव व ग्राम पंचायत लुहादेरा में सरपंच भीम सिंह यादव ने की। इस दौरान विधायक संदीप यादव ने मंच के माध्यम से ग्राम माजरा महनिया में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में मेरे प्रयासों से ग्राम पंचायत राईखेड़ा के तीन गांवों में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलवाए गए हैं एवं ग्राम पंचायत राईखेड़ा में पशु उप केंद्र व भवन का कार्य, ग्राम पंचायत में दो उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत राइखेड़ा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा 328.00 लाख रुपये से सड़के बनवाई गई हैं। इस दौरान ग्राम में ग्रामीणों के द्वारा विधायक का माला में साफा बांधकर में स्मृति चिन्ह अंबेडकर स्वागत सम्मान किया गया और ग्रामीणों ने विधायक के द्वारा में कराए गए ऐतिहासिक कार्य को लेकर धन्यवाद दिया एवं आभार जाता है इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान नगर परिषद तिजारा चेयरमैन झब्बूराम सैनी, मंडी चेयरमैन सरजीत मेघवाल, वाइस चेयरमैन जेपी यादव, सरपंच दीपक चंदेला, रतीराम यादव, पीसीसी सदस्य शिवचरण सैनी, नरेंद्र नेता जी, पूर्व सरपंच दौलाराम, सुबेसिंह यादव, बलवंत यादव, खुशीराम यादव, विनोद मास्टर, सुभाष, बदलू सिंह, ओमप्रकाश यादव, तन्मय यादव, सतपाल यादव, बाबूलाल, समुंदर गुर्जर, हरकेश कल्याण, भूपेश, कृष्ण प्रधानाचार्य, विशाल यादव मास्टर, निहाल प्रधानाचार्य, राजेश पंच, कप्तान धनसिंह, प्यारेलाल, बबलू ठेकेदार, मास्टर रामवतार गुर्जर, पंकज, अशोक एडवोकेट, दीपक एडवोकेट, राकेश एडवोकेट, पवन यादव, संजू यादव, अर्जुन ठेकेदार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................