प्रशासन एवं शांति एवं अहिंसा निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई
महुआ (अवधेश अवस्थी) महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर टीकाराम पालीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महवा में उपखंड स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया सर्व धर्म प्रार्थना सभा में सभी धर्म की प्रार्थना जैसे वैदिक प्रार्थना, ताओ प्रार्थना, जैन प्रार्थना बौद्ध प्रार्थना मुस्लिम प्रार्थना ईसाई प्रार्थना सिख प्रार्थना सामूहिक रूप से की गई। इस प्रार्थना सभा में उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर महवा द्वारा अपने उद्बोधन में गांधी जी का दर्शन, शांति, सत्य अहिंसा के बारे में बताया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा किन्हीं दो आदर्श को अपनाने के लिए आह्वान करते हुए मतदान शपथ दिलाई जिसमें जात-पात उच्च नीच धर्म लिंग तथा किसी अन्य प्रलोभन में नहीं आकर अपने मत का सदुपयोग करने की शपथ दिलाई। अंत में स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी द्वारा सभी को धन्यवाद देकर सर्वनाम प्रार्थना सभा का समापन किया। इस अवसर पर तहसीलदार हरकेश मीणा शिवदयाल मीणा महेंद्र जैन श्रीराम मीणा महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी प्रधानाचार्य लोकेश अवस्थी अखिलेश बंसल वैद्य राजकुमार मीणा स्वीप प्रभारी रोहिताश शर्मा दौलत मीणा विक्रम मीणा साथा मुकेश वशिष्ठ देवी राम सैनी रामराज गुर्जर मनीराम मीणा पुष्पेंद्र मीणा आबिद कुरैशी आसिफ खान सादिक सैफी फारूक कुरैशी सहित अधिकारी कर्मचारी व गांधी दर्शन के सदस्यों सहित शांति अहिंसा निदेशालय के द्वारा नियुक्त कार्यकर्ता मौजूद रहे