उधोग मंत्री शकुंतला रावत ने बानसूर में 17 विकास कार्यों का उद्घाटन किया, ग्रामीणों का स्वागत किया
बानसूर उधोग मंत्री शकुंतला रावत आज बुधवार को शाम क़रीब तीन बजे बानसूर पहुंची। यहां उन्होने ग्राम पंचायत बालावास में करोड़ों रूपये के 17 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। उधोग मंत्री का ग्राम पंचायत सरपंच अमरसिंह यादव और ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया।
उधोग मंत्री ने बालावास में उप स्वास्थ्य केन्द्र, डामर सड़क और सीसी सड़कों का लोकार्पण किया और इंटरलोकिंग, सीसी सड़क, राजकीय पशु अस्पताल, ग्रेवल सड़क, बालिका स्कूल में कक्षा कक्ष, एससी एसटी चौपाल की चार दिवारी और राजकीय बालिका स्कूल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर उद्घाटन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री को 51 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और विकास कार्यों को लेकर आभार जताया।