तिजारा में एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई: चोपानकी थाना अधिकारी दारासिंह का तबादला
तिजारा (मुकेश कुमार) तिजारा में एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी के मामले में पुलिस जिला भिवाड़ी एसपी करण शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोपानकी थाना अधिकारी दारा सिंह का तबादला कर दिया है। दारा सिंह को चोपानकी थाना अधिकारी से हटाकर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज बना दिया है। अब दारा सिंह भिवाड़ी मोड़ पर ट्रैफिक थानाधिकारी के रूप में ड्यूटी देंगे। दारा सिंह एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी के मामले में जांच करने के लिए बनाई गई एसआईटी के सदस्य थे साथ ही दारा सिंह डीएसटी प्रभारी भी है। एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी को डीएसटी टीम ही हरियाणा के नूह से गिरफ्तार कर भिवाड़ी लेकर आई थी और दारा सिंह ने एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी को चोपानकी थाने में ही रखकर उनके साथ बर्बरतापूर्ण तरीके से मारपीट की गई थी जिससे यह मामला तूल पकड़ गया और इस मार पिटाई में गंभीर रूप से घायल एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी को इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल अलवर में भर्ती करवाया गया था।
इस मामले को लेकर तिजारा में जहां सर्व समाज का 3 दिन तक धरना प्रदर्शन चला तो वही घटना के दिन से ही तिजारा सहित भिवाड़ी बार एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है जिसको लेकर भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढ़ बास, बहरोड, बानसूर सहित सभी जगह न्यायालय में कलमबद्ध हड़ताल जारी है और सभी न्यायालय में सभी तरह का कामकाज बंद है।
इस मामले को लेकर शनिवार को भिवाड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष दायमा बड़ी संख्या में एडवोकेट्स के साथ एसपी करण शर्मा से मिले और भिवाड़ी डीएसपी सुजीत शंकर के तबादले के बाद इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए नए रूप से एसआईटी का गठन करने सहित डीएसटी प्रभारी दारा सिंह को डीएसटी से हटाने की मांग की गई ताकि दारा सिंह इस मामले में जांच को प्रभावित नही कर सके। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष दायमा ने बताया कि दारा सिंह का भिवाड़ी जिले में कार्यकाल विवादो से घिरा हुआ रहा है जहां भी दारा सिंह ने नौकरी की है वहीं पर अनियमिता बरतने और लोगों के साथ ज्यादती करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में एसपी करण शर्मा ने भी नए सिरे से एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है।