रंजीत शर्मा ने कोटपूतली में पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया, 92 कांस्टेबलों को भी ट्रांसफर किया।

Oct 8, 2023 - 12:46
Oct 8, 2023 - 12:57
 0
रंजीत शर्मा ने कोटपूतली में पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया, 92 कांस्टेबलों को भी ट्रांसफर किया।

कोटपूतली - बहरोड़ पुलिस अधीक्षक रंजीत शर्मा ने 11 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर तथा 92 कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल का स्थानांतरण किया। एसपी के द्वारा जारी किए गए आदेश में चार थानों के थाना अधिकारी बदले हैं, जबकि कई जगह यातायात प्रभारी और द्वितीय अधिकारी लगाए गए हैं।

इनमें पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव को अपराध सहायक कार्यालय से थाना अधिकारी विराटनगर लगाया गया। राजेश मीणा को पुलिस लाइन से थाना अधिकारी हरसोरा, प्रदीप यादव को सदर थाने से थाना अधिकारी सदर बहरोड़ लगाया गया। जबकि अजय सिंह को थाना अधिकारी बासदयाल लगाया गया है। जो जयपुर ग्रामीण से उपस्थित होने के बाद ज्वॉइन करेंगे।

इनके अलावा इंस्पेक्टर बनवारीलाल मीणा को थाना अधिकारी हरसोरा से अपराध सहायक कार्यालय हाजा लगाया गया। इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद को संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, सब इंस्पेक्टर मनोहर सिंह मीणा को सहायक कार्यालय हाजा से रीडर हाजा लगाया गया। सब इंस्पेक्टर राजकुमार को द्वितीय थानाधिकारी बानसूर, सब इंस्पेक्टर पुखराज को थाना अधिकारी बासदयाल से यातायात प्रभारी शाखा, सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह को थाना अधिकारी विराटनगर से द्वितीय थानाधिकारी कोटपूतली और लक्ष्मीनारायण को थाना कोटपूतली से प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट लगाया गया।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर जिले में 92 कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल का स्थानांतरण किया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow