लक्ष्मणगढ़ में तहसील के नए भवन के शिलान्यास के दौरान लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन: विधायक जोहरी लाल मीणा को दिखाएं काले झंडे
विधायक के PA मोनू शर्मा ने पत्रकार के साथ हाथापाई कर छीना मोबाइल
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन )लक्ष्मणगढ़ में नवीन तहसील भवन का शिलान्यास करने आए राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा का रविवार को बीजेपी कार्यकर्ता एवं कस्बे वासियों द्वारा घेराव किया | कस्बे वासियों एवं भाजपा के लोगों का कहना है कि तहसील भवन को कस्बे के मध्य से ले जाना कस्बे वासियों के हित में नहीं है ।इस मौके पर विधायक से कार्यकर्ताओं ने काफी बहस की। इसकी न्यूज़ कवरेज कर रहे पत्रकार गिर्राज सोलंकी को देख विधायक के सचिव मोनू शर्मा नाराज हो गए और उन्होंने पत्रकार के साथ हाथापाई कर मोबाइल हाथ से छीन लिया । अलवर से आए पत्रकार संघ जार के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान एवं पत्रकार साथियों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इधर विरोध कर रहे पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नरपत सिंह ने कहा कि शिलान्यास करने का विरोध किया है। इस जगह नए तहसील भवन बनाने का कस्बे वासियों द्वारा विरोध है। जबकि इसको लेकर कोर्ट में भी मामला चल रहा है। बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले गई है कस्बे वासियों एवं भाजपा ने आरोप लगाया कि जहां नया भवन बनाना चाहते हैं। वहा मुख्य रास्ता भी नहीं है । फिर भी कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह नया भवन बनाने का योजना गलत है। इसका विरोध किया है। रविवार को गुप्त में शिलान्यास करने को लेकर विधायक का आने पर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने नाराज होकर काले झंडे दिखाएं एवं विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पुलिस ने विरोध करने वालों पर इस मामले में कारवाई कर कुछ लोगों को हिरासत मे लिया। बाद में कस्बे वासियों एवं भाजपा के कार्य कर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से वार्ता कर हिरासत में लिए लोगों को मुक्त कराया । थानाअधिकारी श्रीराम मीणा ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध कर सकते हैं हमने शांति व्यवस्था करने के लिए विरोध करने वालों को हिरासत में लिया । पुलिस प्रशासन की दुर्भावना नहीं थी।