मंच पर छाई नील और साक्षी की जोड़ी: अनियंत्रित हुई भीड साधने के लिये पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
छाप तिलक सब छीनी रे, मो से.
बारां (शफीक मसूरी/शाहिद भाटी ) बारां डोल मेला रंग मंच पर रविवार की रात समृद्धी फिल्म एण्ड टेलिविजन इवेन्ट की शानदान प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए कई बार मशक्कत करनी पड़ी। डोल में मेले में अब तक के कार्यक्रमों में यह आयोजन सबसे आकर्षक रहा।
गणेश वंदना के बाद एंकर नील कमल ने अपने बेहतरीन अंदाज में कार्यक्रम की शुरुआत की। सोनी टीवी फेम एहसान और नौशाद चिश्ती ने संयुक्त रूप से देश भक्ति के गीत गाकर दर्शकों में जोश भर दिया। संदेशे आते है, हमें तड़फाते है..., छाप तिलक सब छीनी से मो से..., तेरी मिट्टी में मिल जावां... आदि नाॅन स्टाॅप हिट्स पर उन्होनें दर्शकों की खूब तालिया बटोरी। आरबीएम डांस ग्रुप की साक्षी श्रीवास्तव की विद्युत गति से फिल्मी गानों की प्रस्तुति पर खचाखच भरे पांडाल में भीड़ अनियंत्रित हो गई। जिसे सम्भालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। वाॅलीवुड परफोर्मर भावना सोडी, राधा, पायल ने कई नये फिल्मी गीतों पर आकर्षक चित्रहार पेश किये तो जस्सू मारवाड़ी एवं उनकी सहयोगी कलाकार ने अपनी अदाकारी से कार्यक्रम में हास्य का तड़का लगाते हुये दर्शकों को खुब गुदगुदाया। एंकर नील कमल ने भावना सोडी के साथ सपना चैधरी फेम बन्दूक चलगी रे... पर गीत गाकर श्रोताओं को आर्कषित किया। सधेसधाये कार्यक्रम की प्रस्तुति इनती बेहतर थी कि महिलाओं की अपार भीड़ सहित श्रोता रात 2 बजे तक पांडाल में बैठे रहे।कार्यक्रम की शुरूआत सभी कलाकारों का डोल मेला अध्यक्ष शिवशंकर यादव, प्रदीप विजय, ओम राठी, जाकिर खान, विजय बैरवा, पुरूषोतम नागर आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
रंगमंच पर आज -डोल मेला रंगमंच पर आज मंगलवार को अनंत इवेंट द्वारा आयोजित कामिनी नाईट का आयोजन होगा। डोल मेला अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम का आनन्द ले।