सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत सीएचसी में 30 कूलर किए भेंट
अलवर जिले के बहरोड़ में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत यादव के पुत्र और भाजपा युवा नेता मोहित यादव ने अलवर सांसद की प्ररेणा पर बहरोड़-नीमराना सीएचसी एवं पीएचसी पर करीब 2 लाख 25 हजार की लागत से 30 कूलर भेंटकर "सेवा ही संगठन है" कार्यक्रम की शुरुवात की। मोहित यादव ने बताया कि क्षेत्र में सांसद के साथ पिछले दिनों सीएचसी एवं पीएचसी पर दाैरे के दौरान सभी अस्पताल प्रभारियों ने कूलर नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया था। जिन्हें पूरा किया जा रहा है। इस दौरान अलवर सांसद महंत बालकनाथ योगी ने कहा कि जनता, जर्नादन की सेवा करना ही हमारा पहला धर्म है। उसी क्रम में राष्ट्र की सेवा करना है। तिसरी लहर में हर व्यक्ति को खुद की चिंता करनी चाहिए, सरकारों की लाईड लाईन की पालना करनी चाहिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना की तिसरी लहर से लड़ा जाएगा। वैक्सीनेशन के सवाल पर अलवर सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रही है। जिससे वैक्सीनेशन की समस्या आ रही है। प्रदेश की केन्द्र के साथ अपनी व्यवस्था है। मोहित यादव ने आगे भी अस्पतालों की मांग की अनुसार सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
- रिपोर्ट:- योगेश शर्मा