अपना घर सेवा समिति महुआ के माध्यम से 30 कुंटल फल सब्जी अपना घर भरतपुर भिजवाई
महवा (भरतपुर, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) मानव सेवा ही ईश्वर सेवा उद्देश्य को लेकर महुआ उपखंड मुख्यालय पर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ व समाजसेवी सतीश चंद गर्ग टुडीयाना वाले अनाज मंडी महुआ के द्वारा बुधवार को महुआ सब्जी मंडी से लगभग 30 कुंटल फल सब्जी पिकअप द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे आवासीय प्रभु जनों को भेजी गई
अपना घर सेवा समिति महुआ के मीडिया प्रभारी अवधेश अवस्थी ने बताया कि अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे लावारिस आश्रय हीन मानसिक बीमार लाचार महिला पुरुष प्रभु जी की सेवा में अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा लगातार फल सब्जी अनाज आटा चावल गुड तेल सहित खाद्य सामग्री सहित आवश्यकता अनुसार समय-समय पर क्षेत्र के दानदाताओं के साथ आमजन के सहयोग से सामग्री भेजी जा रही है जो भी आमजन भामाशाह अपना सहयोग इस नेक काम में देना चाहते हैं वह अपना घर सेवा समिति महुआ से संपर्क कर धर्म लाभ ले सकते हैं
इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति महुआ के अध्यक्ष अशोक जैन संरक्षक वेद प्रकाश गोयल गणेश गोयल क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि सिंह मीणा कोषाध्यक्ष प्रेम गोयल समाजसेवी सतीश चंद टुडयाना वाले महुआ सब्जी मंडी अध्यक्ष महेश सैनी पदम सैनी कैलाश सैनी गब्बू राम सैनी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे