जिले के सभी कर्मचारियों ने इंस्टॉल किया सी विजिल एप: जिला स्तर पर दिया गया प्रशिक्षण
जिले भर में सी विजिल एप की जानकारी के बारे में चलाए गए अभियान
खैरथल (हीरालाल भूरानी) जिला खैरथल तिजारा में गुरुवार को जिला स्तर पर जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण के निर्देशन में सी विसिल एप के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, ब्लॉक स्तर एवं जिले के सभी विभागों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला स्तर पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, ब्लॉक स्तर एवं सभी विभागों द्वारा दोपहर 1:00 बजे आयोजित किया गया ।
जिला कलक्टर श्री ढाका ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों व सभी कार्मिकों को मतदान का महत्व बताते हुए सी विसिल एप की जानकारी दी इसके साथ ही सभी कार्मिकों के मोबाइल में सी विजिल एप डाउनलोड करवाया। उन्होंने सभी को निर्देश दिए की इस ऐप के बारे में आमजन को जागरूक करें ताकि विधानसभा आम चुनाव 2023 निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक मतदान हो सके। उन्होंने इस अभियान के माध्यम से सी विजिल एप की जानकारी जिले के निचले स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सहारण ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता शिकायत कर सके इसके लिए आयोग की ओर से सी विजिल एप लांच किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें की जा सकेगी। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 100 मिनट में शिकायत पर एक्शन होगा ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा। इस ऐप के जरिए आमजन भी चुनाव में निगरानी रख सकेंगे।
इस अभियान के तहत पूरे जिले भर में लगभग 5 हजार अधिकारियों, अध्यापकों ,कार्मिकों व आमजनों ने अपने मोबाइल फोन में सी विसिल एप इंस्टॉल किया साथ ही मतदाताओं को इसके बारे में जानकारी प्रदान की। इस ऐप के माध्यम से गुरुवार दोपहर तक 6 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका 100 मिनट में निवारण किया गया।