गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना, शिक्षकों का प्रमुख दायित्व : शिक्षक संघ (सियाराम) की संगोष्ठी में हुआ शिक्षक समस्याओं पर मंथन
गुरला (बद्रीलाल माली) राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में प्रदेश महामंत्री (माध्यमिक शिक्षा) प्रेमशंकर जोशी की अध्यक्षता में शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ,जिला मंत्री रमेश जोशी, वीणा शर्मा, राधेश्याम सुथार, लीलाधर तिवारी ने विचार व्यक्त किये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश मंडोवरा ने संगोष्ठी का सफल संचालन करते हुए कहा कि शिक्षक संघ (सियाराम) शिक्षकों की शत प्रतिशत समस्याओं का समाधान करने में अग्रणी भूमिका निभाता है।अध्यक्षीय उद्बोधन में जोशी ने कहा कि बालकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना शिक्षकों का प्रमुख दायित्व है,इसके लिए शिक्षक को पूर्ण तैयारी के साथ हमेशा तत्पर रहना चाहिए।संगोष्ठी में शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं, तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण ,पंचायत राज शिक्षकों की समस्याओं, पदोन्नति की समस्याओं, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, दोहरे पदस्थापन पर शिक्षकों के वेतन की समस्या,नवनियुक्त शिक्षकों की आई डी सम्बन्धी समस्या आदि पर गहन मंथन कर शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया। संगोष्ठी में सेवानिवृत होने वाले संगठन के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।अजय जैन, सरोज व्यास, विनोद शर्मा, योगेंद्र जैन, भरत शर्मा,सत्यनारायण खटीक,मधुबाला शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।