बड़ौदामेव में किराना की दुकान से दिनदहाड़े तीन लाख रुपए चोरी: व्यापारियों में रोष
बड़ौदामेव (रामबाबू शर्मा) बड़ौदामेव कस्बे के मुख्य बाजार में एक किराना की दुकान से दिनदहाड़े तीन लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है दुकान से चोरी होने से व्यापारियों में रोष है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वर्तमान में कृषि उपज मंडी में कपास सहित ज्वार, बाजार की फसल की आवक हो रही है। किसान फसल बेचान कर गए थे। जिनको भुगतान करना था जिसके चलते वह अपनी फर्म के खाते में से 3 लाख रुपए निकलवा कर लाया था। पीड़ित ने बताया कि वह जब पीएनबी बैंक में गया था तो उसकी दुकान सूनी थी। कैमरे नहीं लगे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार जैन ने मामला दर्ज कराया कि कृषि उपज मंडी समिति स्थित अशोक कुमार जैन ब्रदर्स फर्म के धीरज जैन ने एसबीआई बैंक खाते से 3 लाख रुपए निकलवाए। पैसे निकलवाने के बाद मुख्य बाजार स्थित अपनी परचून की दुकान पर पहुंचा और वहां पर पैसों से भरा बैग रखकर दुकान से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में अन्य फर्म से आए चेक को जमा करने के लिए चला गया। चेक जमा कराकर अपनी दुकान पर वापस आ गया। आकर देखा तो पैसों से भरा बैग गायब मिला, आसपास के दुकानदारों से किसी अज्ञात व्यक्ति के दुकान में अंदर घुसने की जानकारी ली तो अनभिज्ञता जाहिर की।
ताराचंद शर्मा (थाना अधिकारी बड़ौदा मेव) का कहना है कि - 3 लाख रुपए से भरा बैग चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अनुसंधान जारी है