साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाता एवं फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध कराने वाली गैंग के आठ बदमाश गिरफ्तार
जयपुर,राजस्थान
जयपुर में प्रताप नगर थाना पुलिस ने फाइनेंसियल साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खाता एवं फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध कराने वाली गैंग के आठ बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है बदमाशों से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड ,फर्जी पैन कार्ड ,फर्जी सीमें, फर्जी सील मोहर, पासबुक व अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि रविकांत गुर्जर निवासी अलवर ,कयूम खान निवासी लक्ष्मणगढ़ अलवर, जितेंद्र निवासी दौसा, योगेश माल निवासी अलवर, विष्णु मीणा निवासी बसवा दोसा ,रूप सिंह मीणा निवासी रैणी अलवर, सौरभ मीणा निवासी रैणी अलवर , विकास निवासी अलवर को गिरफ्तार किया है
पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में तुंगा थाने के ASI महिपाल सिंह की भूमिका प्रमुख रही उन्होंने बताया कि जगत विहार जगतपुरा में एक फ्लैट में कुछ युवकों के किराए पर रहने की सूचना पुलिस को मिली थी जिनकी गतिविधियां संदिग्ध देखकर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने फ्लैट से दो मोबाइल 6 फर्जी आधार कार्ड 7 फर्जी पैन कार्ड दो फर्जी सिमें फर्जी सील मोहर छह पासबुक वह अन्य उपकरण बरामद किए। दो अपेड फार्म पर नीचे सर्टिफायर के स्थान पर बाबू शोभाराम राजकीय महाविद्यालय अलवर की शील मय हस्ताक्षर के अंकित है। तथा दो खाली फॉर्म और एक बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर के नाम से रबर शील और मय स्टाम्प पैड बरामद किए हैं। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ मैं बताया कि फर्जी तरीके से आधार कार्ड का पता कर फर्जी बैंक खाता खुलवाते थे इसके बाद फर्जी सिम लेकर लोगों को फोन करते थे और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।