जिला कलेक्टर ने चुनाव आयोग के छह एप का प्रचार-प्रसार करने हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
चुनाव आयोग के छह एप का हो प्रचार-प्रसार ताकि सभी मतदाता को चुनाव संबंधित जानकारी ऑनलाइन घर बैठे उपलब्ध हो सके- जिला कलक्टर
खैरथल ( हीरालाल भूरानी)
खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भूमिका तय करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए छह एप का जिला स्तर पर प्रचार प्रसार करने हेतु जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए की ब्लॉक स्तर, पंचायत स्तर एवं सभी विभागों द्वारा इन छह एप का प्रचार प्रसार करने के लिए अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाए ताकि मतदाता अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कर सके तथा मतदाताओं को चुनाव से संबंधित जानकारी घर बैठे उपलब्ध हो सके।
जिला कलक्टर श्री ढाका ने बताया कि निर्भीक व निष्पक्ष मतदान के लिए मतदाताओं की शिकायतों का तुरंत निराकरण करने से लेकर मतदाताओं को वोट का महत्व बताने तक, अभियान चलाकर जन-जन जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तकनीक के उपयोग से जिले के विधानसभा चुनाव में हर बार मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एप का सहारा लेकर मताधिकार के महत्व को जिले के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया जाएगा। इन एप के जरिए मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी और यह एप युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहे हैं।
निम्न 6 एप होंगे मददगार-
सी विजिल एप- इस ऐप की मदद से चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता शिकायत कर सकेगा। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें कर सकेगा। हर शिकायत का निवारण 100 मिनट के अंदर किया जाएगा। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय होगा।
वोटर हेल्पलाइन- यह मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम, पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र विवरण, ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है इससे प्रत्येक व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है, वोटर आईडी में संशोधन कर सकता है।
सक्षम एप- यह एप विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए है। इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण और संशोधन कर सकते हैं, व्हीलचेयर के लिए आवेदन, मतदान सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र की जानकारी हेतु इसका उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की सुविधा भी मिलेगी।
वोटर टर्नआउट- इस ऐप के माध्यम से मतदान दिवस के दिन मतदाता प्रतिशत देख सकते हैं।
केवाईसी एप- इस ऐप का मतलब है नो योर कैंडिडेट। इसमें मतदाता अपने उम्मीदवार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार कितना पढ़ा हुआ है या फिर उसके पास कितनी प्रॉपर्टी है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल की जा सकती है।
सुविधा कैंडिडेट एप- यह ऐप उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार आदि से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा देता है।