विभिन्न कार्यक्रम आयोजत कर विद्यार्थियों को मताधिकार का बताया महत्व
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मंगलवार को स्वीप टीम ने मकराना शहर के चमनपुरा स्थित सनराईज पब्लिक स्कूल में मकराना के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जेपी बैरवा के आदेशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया एवं विद्यार्थियों को मताधिकार का महत्व बताया। इस दौरान स्वीप टीम प्रभारी शीशराम चनानिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि वे अपने अभिभावकों सहित आसपास के लोगो को मतदान का महत्व बताकर मतदान हेतु प्रेरित करें। इस दौरान निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोहम्मद समीर एवं द्वितीय स्थान पर आफरिन बानो रही। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में तानिया बानो प्रथम स्थान पर एवं द्वितीय स्थान पर मुस्कान बानो रही और पोस्टर प्रतियोगिता में शिफा बानो प्रथम स्थान पर एवं द्वितीय स्थान पर रोनक बानो रही। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह गुर्जर, उप प्रधानाचार्य ने जागो रे मतदाता जागो गीत गाकर और अध्यापक मुरली मनोहर ने राजस्थानी नृत्य कर मतदान के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर ए.के.भाटी, योगेश जिन्दल, मुरली मनोहर, शाला निदेशक ए क्यू कुरैशी, प्रधानाचार्य अब्दुल गफ्फार बेहलीम, मोहम्मद ताहीर, जीशान अहमद, मोहम्मद अय्यूब, अरविन्द कुमार सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।