खाद्य निरीक्षक टीम ने मिठाई की दुकानों का किया निरीक्षण
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) दीपावली के पर्व को कम समय बचा है। ऐसे में बाजार में खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले सक्रिय हो गए हैं। पनीर, दूध, खोया, मिठाइयों में मिलावट न की जा सके इसके लिए खाद्य निरीक्षक टीम द्वारा दुकानदारों को मिलावट नही करने की चेतावनी दी। फूड इंस्पेक्टर केशव कुमार गोयल अशोक लखेरा आदि की टीम ने कस्बे के पुरानी पुलिस चौकी के पीछे एवं बस स्टैंड स्थित तीन हलवाई दुकानदारों के मिठाइयों के सैंपल लिए एवं बस स्टैंड स्थित एक दुकान से नमकीन आदि के सैंपल भी लिए गए। बाकी हिदायत दी कि आगामी त्योहार , नवरात्र दीपावली पर अगर कोई दुकानदार मिलावटी खाद्य सामग्री बेचता हुआ पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। कोई भी दुकानदार बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी कारोबार न करे नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा यह तो मेरा रूटीन निरीक्षण है। आगे मिलावटी खाद्य समान बेचने या मिलने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। निरीक्षण की कार्रवाई से बाजार की कई दुकानें बंद हो गईं और दुकानदार व्यापारी अपनी दुकाने बंद कर इधर उधर हो गए। उन्होंने मिठाई की दुकानों, खोवा, किराना, तेल की दुकानों, चक्की व स्पेलर पर जाकर हिदायत दी किसी भी खाद्य सामग्री में वह लोग मिलावट कतई न करें।