मेवात क्षेत्र में सक्रिय पशुधन चोरों के घोसले बुलंद: मुबारिकपुर से 52 भेड़ चोरी, नौगांवा थाने में मामला दर्ज
नौगांवा (छगन चेतीवाल) नवाराम पुत्र जोराराम जाती देवासी निवासी नौसरा जिला जालौर राजस्थान ने बताया कि मेरे चाचा भारताराम का लड़का सेनाराम वह इनके अन्य तीन साथी अपनी अपनी भेड़ों के साथ तहसील नौगांवा के मुबारिकपुर कस्बे में 15 ,16 दिन से मुबारिकपुर के जंगलों में ही अपनी भेडो को चराते थे और रात्रि के समय विश्राम भी किया करते थे दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को सेनाराम व इनके साथी अपनी भेडो के साथ हमारे डेरे में आए हुए थे और करीब 452 भेड़ हमारे डेरों के पास रेवाड़े में बंद थी उसी रात अनजान व्यक्ति रात को आए और करीब 52 भेड़ों को चुरा कर ले गए मेरे चाचा के लड़के सेनाराम ओर उसके साथियों की सुबह नींद खुली तो देखा कि 30 भेड़ जोराराम वह 22 भेड़ सेनाराम की कम थी सेनाराम वे उसके साथियों ने इधर-उधर देखा लेकिन भेड़े कहीं पर भी नहीं मिली और उनका पता भी नहीं चला उसी दिन से ही हम अपनी भेड़ों की तलाश कर रहे है आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को सेनाराम व उसके साथियों को छानबीन से पता चला कि जाकिम खान ग्राम बीपुर चौकी जयसिंगपुर जिला नुहू मेवात वालों के घर पर भेड़ थी सेनाराम ने ग्राम बीचपुर में पहुंचकर अपनी भेड़ों को पहचान लिया है जिसकी शिकायत हरियाणा पुलिस को भी दी नौगांवा पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर भेड़चोरो से संपर्क साधा भेंड चोरगिरोह ने 13 भेंडों को तो काटकर बेच दिया चोरी की हुई भेडो को काटकर बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करा दिया गया है अब देखना यह है कि हरियाणा सरकार इन गरीब पशुपालकों के साथ किस तरह न्याय करती है