पोस्टर के जरिए नवरात्रि का महत्व बताया
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के बाईपास रोड पर स्थित यूनीक अकैडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को नवरात्रि के अवसर पर स्कूल विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर गरबा डांस किया। इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉक्टर डोमिनिका मारिया ने नवरात्रि के 9 दिवसों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनका महत्व बताया। स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता में पवन कुमार, सीमा कुमारी, दिव्या, मयंक, सुफियान, कुंदन, पार्वती, अनुमति, हनी, सिद्धांत, प्रकाश, पवन ने भाग लिया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ साविओ सर, राधिका शर्मा, लक्ष्मिता शर्मा, क्लिमेंटाइन, जाकिर हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे।