लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी एवं सघन चैकिंग के दौरान 23 लाख 50 हजार रूपये एवं 2 ट्रक किए जप्त
लक्ष्मणगढ़,अलवर
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग व पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान आनन्द शर्मा आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा जारी आदेश / निर्देश की पालना में कमल प्रसाद मीणा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशन श्रीराम मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी लक्ष्मणगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20-10-2023 को दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में बैठे शख्स मुबीन से 16 लाख 50 हजार रुपये मिले। जिसके संबंध मे आयकर विभाग को सूचित किया गया व दूसरे ट्रक मे बैठे शख्स आरिफ के कब्जे से राशि 7 लाख रुपये मिले । संदिग्ध रूप से ले जाते हुये पाये जाने पर इनके द्वारा उसके पास मिली उक्त राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष्य पेश किया जिस पर शख्सों की मौजूदगी में नकदी को गिना गया तो कुल राशि 23 लाख 50 हजार रुपये पाई गई। शख्सों के पास मिली राशि संदिग्ध होने पर राशि को धारा 102 जा.फौ. में जप्त किया गया एवं वाहनों के कोई कागजात पेश नहीं करने पर धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया ।
1. शख्स का नाम पता मुबीन पुत्र हनीफ जाति कुरैशी उम्र 29 साल निवासी मानोता थाना पुन्हाना जिला नुंह मेवात बरामदगीः- 16 लाख 50 हजार रुपये नकद राशि
2. शख्स का नाम पता - आरिफ पुत्र इब्राहिम जाति कुरैशी उम्र 35 साल निवासी मानोता थाना पुन्हाना जिला नुंह मेवात बरामदगी :- 07 लाख रुपये नकद राशि
कार्यवाही में गठित पुलिस टीम में श्रीराम मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, नरेन्द्र सिह सउनि , शहजाद खां सउनि, नरपत सिह एचसी , मुरारीलाल एचसी , कानि पंकज कुमार , कानि रामकिशोर , कानि जगमोहन , हरिओम कानि , चालक अनिल कुमार थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर शामिल रहे