प्रतापगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 जिले में कुल 5 लाख 32 हजार 162 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे उपयोग
प्रतापगढ़(अनिल जटिया )
प्रतापगढ़, 22 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समस्त व्यवस्थाओं को चाक चौकबन्द करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता की पालना सुरक्षा व्यवस्था पेड न्यूज सोशल मीडिया मॉनिटरिंग आय-व्यय एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में कड़ी एवं प्रभावी मॉनिटरिंग रखने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए प्रभावी तैयारियां कर ली है कुल 5 लाख 32 हजार 162 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि जिले में कुल 5 लाख 32 हजार 162 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि मताधिकार में पुरुष वर्ग में 2 लाख 68 हजार 4 व महिला वर्ग में 2 लाख 64 हजार 152 व ट्रांसजेंडर में 06 मतदाता सम्मिलित है।
उन्होंने विधानसभावार जानकारी देते हुए बताया कि धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 74 हजार 158 है, जिनमें पुरुष वर्ग में एक लाख 38 हजार 839 व महिला वर्ग में एक लाख 35 हजार 318 व ट्रांसजेण्डर में एक मतदाता सम्मिलित है। इसी तरह प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 58 हजार 4 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष वर्ग में एक लाख 29 हजार 165, महिला वर्ग में एक लाख 28 हजार 834 व ट्रांसजेण्डर में 5 मतदाता सम्मिलित है 24 हजार 412 युवा मतदाता व 12 हजार 194 वृद्धजन मतदाता
उन्होंने बताया कि आयु वर्ग के अनुसार 18 व 19 वर्ष के 24 हजार 412 युवा मतदाता सम्मिलित है। इसी प्रकार 80 वर्ष से उपर वाले मतदाताओं में 12 हजार 194 वृद्धजन मतदाता है उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अथवा वीएचए एप से नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है।