पुलिस ने पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना पर गोदाम पर छापेमारी अवैध स्टॉक जब्त
खैरथल (खैरथल-तिजारा)
खैरथल शहर में पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम में गठित कर तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई।
टीमों ने हेमू कॉलोनी चौक के पास जसोरिया कॉलोनी में संजू उर्फ संजय पुत्र जीवतराम के गोदाम पर वल्लभ ग्राम रोड पर खेत में बने श्यामलाल पुत्र तुलसीदास तथा मेंन मार्केट में उद्धवदास के गोदाम पर कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरथल क्षेत्र में पटाखों के अवैध भंडारण मतलब बिना लाइसेंस के पटाखे के गोदाम होने की सूचना पुलिस तंत्र को मिल रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए खैरथल में तीन गोदामो में माल जब्ती की कार्रवाई की दीपावली के पर्व पर आतिशबाजी की डिमांड बढ़ जाती है और कारोबारी को पटाखा भंडारण में दुकान के लिए जरूरी शर्तें पूर्ण कर लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है लेकिन जिले में अवैध पटाखा भंडारण में बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था तेज आवाज के पटाखे अनाधिकृत रूप से बचकर पटाखा व्यापारी जमकर चांदी कूट रहे थे।
देर रात तक टीम में जब्ती और जांच करती रही इन व्यापारियों की सब्जी मंडी इसी दुकानों पर भी छापा मारा गया डीएसटी टीम प्रभारी नंदलाल जांगिड़ , ASI करण सिंह आदि मौजूद रहे पुलिस ने बताया कि रिहायसी कॉलोनी में बने गोदाम में अवैध रूप से विस्फोटकों को स्टॉक में रखा हुआ था जसोरिया कॉलोनी में अमीर की चक्की वाली गली में आवासीय क्षेत्र जहां जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था तंग रास्ते पर दमकल पहुंचने लायक जगह नहीं है इनमें दो गोदाम बिना लाइसेंस संचालित थे जबकि एक व्यापारी ने कम क्षमता का लाइसेंस लेकर अधिक स्टॉक भर रखा था पुलिस कार्यवाही देर रात तक जारी थी।