पनियाला थाना पुलिस की कार्यवाही: 05 लाख 50 हजार रूपयों की नकदी बरामद
कोटपुतली / ईशाक खान
कोटपुतली निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने हरियाणा से लगती अन्तर्राज्यीय गोनेड़ा चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग वाहनों से 5.50 लाख रूपयों की नकदी बरामद की है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला एसपी रंजीता शर्मा ने प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये है। इसी क्रम में दो दिन पूर्व ही एक कार से 05 लाख 05 हजार रूपयों की नकदी बरामद कर कार को जप्त किया गया था। वहीं शनिवार को पुलिस टीम ने हरियाणा के नांगल चौधरी की ओर से आ रहे वाहन को रोक कर जांच की तो कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामेश्वर लाल (52) पुत्र भागीरथ निवासी कवराडिय़ा, करेड़ा भीलवाड़ा होना बताया। पुलिस टीम ने वाहन चालक के पास बैठे व्यक्ति की जांच की तो उससे 04 लाख रूपयों की नकदी बरामद हुई। जिन्हें पुलिस ने कोई वैद्य दस्तावेज ना होने पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर लिया। इसी प्रकार नाकाबंदी के दौरान नांगल चौधरी की ओर से आ रहे एक वाहन को रोक कर जांच की तो चालक संदीप सिंह (38) पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी ग्राम पवेरा, नांगल चौधरी (हरियाणा) होना पाया गया। जिसके पास से 01 लाख 50 हजार रूपयों की नकदी बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।