भैरव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओ की कार 100 फुट गहरी खाई में गिरी, पांच जने घायल
खेरली (रोहित सिंघल) बहतुकला थाना क्षेत्र में भैरव बाबा मंदिर के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। घटना में दो महिला,दो पुरुष व एक छोटे बच्चे को भी चोटे आई है। जिनमें घायल पिंकी मीणा और उसके छोटे बच्चों को अलवर रैफर कर दिया गया है। सूचना पर बहतुकला थानाधिकारी रामस्वरूप वर्मा ने मय जाब्ता घटना स्थल मय पहुंचे और सभी घायलों को लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
बहतुकला थानाधिकारी रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि आज गुरुवार को करीब 2:30 बजे मकरेटा की घाटी में स्थित भैरव बाबा के मंदिर पर दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओ की कार अनियंत्रित होकर 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। श्रद्धालुओं की कार रोड के किनारे की दीवार तोड़ती खाई में जा गिरी। जिसमें चालक खुशीराम उर्फ रोहिताश पुत्र लक्ष्मण जाति मीणा निवासी बैरका कठूमर,इंद्रा पत्नी जगदीश प्रसाद मीणा निवासी लुनिया खेड़ली,प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश उम्र 23 वर्ष,पिंकी पत्नी प्रदीप मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी लुनिया खेड़ली थाना खेड़ली के चोटे आई हैं।घटना के सभी घायलों को लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जिनका उपचार जारी है। जिसमें घायल पिंकी व उसके छोटे बच्चे को इलाज हेतु अलवर रैफर किया गया है।