सेवा सदन"लक्ष्मणगढ़ पर सुना प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम
लक्ष्मंगढ़ ,अलवर
अलवर- दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को डॉ श्यामसुंदर मीना के निवास "सेवा सदन" लक्ष्मणगढ़ पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम के 106वें एपिसोड को सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एपिसोड को ऐतिहासिक बनाते हुए युवाओं के लिए 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर "मेरा युवा भारत"संगठन बनाने का आह्वान किया। जो विकसित भारत के निर्माण में महती भूमिका अदा करेगा। ए के पेरूमल जी के फोक आर्ट कार्यों की सराहना की एवम् स्वदेशी सामान,लोकल सामान खरीदकर सेल्फी भेजने की बात कही और स्वदेशी को बढ़ाने की बात की। मोदी जी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने हमें प्रकृति के साथ सद्भाव से रहना सिखाया। श्री गोविंद गुरु, तिलका मांझी,सिद्धु कान्हु,टांट्या भील,अल्लूरी सीताराम राजू,रानी गांडिल्यू आदि सहित अनेक आदीवासी नायकों का सम्मान से आह्वान किया। रानी दुर्गावती,श्री कृष्ण भक्त मीराबाई सहित अनेक प्रेरणादायक प्रसंगो से इस कार्यक्रम में देशवासियों को अवगत कराया। लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना । लोगों ने मन की बात कार्यक्रम की सराहना की।