दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर कोटपुतली में बनी रहती है जाम की स्थिति: लंबी लाइन लम्भी लाइनों में फंसे रहते है वाहन
कोटपुतली (इशाक खान) दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर मोलाहेडा गांव के पास व पुतली कस्बे पर बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज की वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। पुतली के पास हाइवे पर दोनों ओर कई किलो मीटर लम्बा जाम लगा रहता है। वहीं कोटपुतली कस्बे के बानसूर रोड़ से लेकर मुख्य चौराहे, अलवर रोड़ पर वाहनों की भारी भीड़ होने की वजह से वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। भारी जाम लगने से वाहनों को कई घण्टे जाम में फंसा रहना पड़ता है। जिसमें भारी वाहनों के अलावा छोटे वाहन, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, व जम्मू कश्मीर की रोडवेज बसे व एम्बुलेंस की गाड़िया भी जाम में फस जाती हैं। जिनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दिल्ली जयपुर के बीच वाहनों का दबाव होने की वजह से हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। जिससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगना रोज की बात हो गई है। हालांकि हाइवे कर्मचारी व पुलिस के जवान जाम को जाम को खुलवाने के लिये प्रयास करते रहते हैं। जाम न लगे इसके लिये हाइवे पर जगह जगह बेरिकेट्स भी लगा रखे हैं। मगर विपरीत दिशा से आने वाले वाहन व भारी वाहनो की वजह से जाम लग जाता है। जिसे हटाने में कई कई घण्टे लग जाते हैं। जाम की वजह से आवश्यक कार्य पर जाने वाले लोगो को बहुत परेशानी हो रही है व लोग दिनभर परेशान रहते हैं, वहीं कोटपुतली शहर में मास्टर प्लान को लेकर जो तोड़ फोड़ की गई है उसमें रोड़ की स्थिति वैसे की वैसे है व्यापारियों को मिट्टी धूल के कारण बहुत परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है आम राहगीर को भी बहुत परेशानी हो रही है, जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे दिया गया है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है